मुजफ्फरनगर: जनपद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपहरण गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग हनी ट्रैप गैंग की तर्ज पर लोगों का अपहरण कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे फिरौती की मोटी रकम वसूलने का काम करते थे. पुलिस ने इस गैंग के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू, सात मोबाईल फोन, पांच हज़ार की नगदी, एक ब्रेजा कार और एक ईको कार भी बरामद की है. पुलिस ने इस गैंग के सभी सदस्यों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर: अपहरण गैंग का खुलासा, 2 महिला सहित 7 गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर खबर
यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक अपहरण गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गैंग के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया है.
सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया की थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक हनी ट्रेप से मिलता जुलता मामला प्रकाश में आया है. जिसमें पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 महिलाओं सहित 7 लोग थे. इनकी एक साथी पहले से यहां सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद थी. एक टैक्सी ड्राइवर की बुकिंग करके अपनी मां की बीमारी का वास्ता देकर ,दवाई लेने के बहाने यहां पर लाई. उसमें से एक महिला ड्राइवर को एक कमरे में ले जाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई और उसको बंधक बना लिया. साथ ही महिला को ब्लैकमेल करने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग की गई.
टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि 3 लाख रुपये हम आपको देंगे, लेकिन हमे इस मामले में न फंसाओ. टैक्सी ड्राइवर पैसे लेने के बहाने बदमाशों के चंगुल से छूटकर बाहर आया और पुलिस से सम्पर्क किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंग को बंधक बनाकर गिरफ्तारी कर ली. इनकी गिफ्तारी कर इनको जेल भेजा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पहले भी इन लोगों ने इस तरह की किसी घटना को अंजाम दिया होगा, जिसको लेकर पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.