उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नीलगाय की हत्या के आरोपी पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन को पुलिस ने छोड़ा

देवरिया पुलिस ने नीलगाय के शिकार के आरोपी को छोड़ दिया. आरोपी नगर पंचायत का पूर्व चेयरमैन है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस की मिलीभगत से इस तरह की घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुका है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 2, 2021, 5:37 PM IST

देवरिया: जिले में नीलगाय का शिकार करके ले जा रहे एक शख्स को पुलिस ने सुतावर के पास से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ भी दिया. जबकि, आरोपी की जीप में से नीलगाय के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. जिस जीप से नीलगाय का शव बरामद हुआ है, वो नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की है. बताया जा रहा है कि, आरोपी पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन पुलिस की मिलीभगत से काफी दिनों से जानवरों का शिकार करता आ रहा है.

यह भी पढ़ें:जिले में इन नंबरों पर कॉल करें, घर तक पहुंचेगी दवा


नीलगाय का शव बरामद

बताया जा रहा है कि, लार नगर पंचायत का एक पूर्व चेयरमैन रविवार दोपहर अपनी जीप में नीलगाय का शव लेकर घर जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने रामजानकी मार्ग पर सुतावर गांव के पास उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान जीप से एक लाइसेंसी असलहा भी पुलिस ने बरामद किया. जबकि, पूर्व चेयरमैन और उसके चालक को पुलिस ने थाने ले जाते समय रास्ते में छोड़ दिया. सूत्रों की मानें तो पुलिस की मिलीभगत से नीलगाय समेत अन्य जानवरों का शिकार पूर्व चेयरमैन करता था. लार थाने के इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि एक जीप में नीलगाय का शव मिला है. उसे कब्जे मे लेकर छानबीन की जा रही है. नीलगाय के गर्दन पर गोली लगी है. वाहन में सवार लोग फरार हो गए. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप

हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अरुण सिंह ने लार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उनका आरोप है कि लार थाने के इंस्पेक्टर की मिलीभगत से लार नगर का एक पूर्व चेयरमैन नीलगाय का शिकार कर इसके मांस की तस्करी करता है. उसको पुलिस का साथ मिलता है. पुलिस ने पूर्व चेयरमैन से मोटी रकम लेकर उसे छोड़ दिया है. इसकी शिकायत एसपी से की गई है. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी.


वीडियो बनाने वाले छात्र नेता हिरासत में

जब पुलिस ने पूर्व चेयरमैन को हिरासत में लिया तो जीप के पीछे एक स्कार्पियो में मौजूद छात्र नेता ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बना लिया. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने छात्र नेता को हिरासत में ले लिया और उसकी मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया. पुलिस की इस करतूत की चर्चा लोगों में खूब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details