उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाली लापता बच्ची - लखनऊ में लापता बच्ची बरामद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानसिक रूप से विक्षिप्त लापता बच्ची को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. मामला लखनऊ के विकास नगर थाने का है.

etv bharat
लापता बच्ची को पुलिस ने किया बरामद.

By

Published : Nov 2, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस की कार्रवाई की रफ्तार बढ़ी है. तमाम मामलों में पुलिस कम समय में संज्ञान लेते हुए उस पर कार्रवाई कर रही है. शनिवार को विकास नगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा बच्ची को कुछ घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों को 5000 रुपये नकद का पुरस्कार भी दिए.


जानकारी के अनुसार, विकार नगर थाना क्षेत्र में बीती रात 10 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची रात के समय दरवाजा खुला हुआ देखकर घर से कहींं लापता हो गई थी. पिता पिता ललित कुमार वर्मा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कुमारी पुली मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बोल नहीं पाती है. सूचना पर पीआरबी नंबर 500 पर तैनात कांस्टेबल पुष्पेंद्र और दिनेश सिंह ने इसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में पुलिस ने बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details