शाहजहांपुर:थाना कलान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से तस्करी करके अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा इलाके से गुजरने वाला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और शराब तस्करी में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
शहजहांपुर: पुलिस ने बरामद किया अवैध शराब का जखीरा, 2 गिरफ्तार - police recovered illegal liquor in shahjahanpur
शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने तस्करी में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस शराब तस्करी से जुड़े रैकेट के खुलासे में जुट गई है.
अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद
जानें क्या है शराब तस्करी का मामला
- थाना कलान क्षेत्र में सोमवार को स्टेट हाईवे पर एक डीसीएम जाती दिखाई दी.
- पुलिस ने जब डीसीएम की तलाशी ली तो उसमे अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ.
- यह शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी.
- अंग्रेजी शराब की बोतलों को पेंट के गत्तों में भरकर ले जाया जा रहा था.
- पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 400 पेटियां बरामद की हैं.
- इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी करने वाले दो लोग को भी गिरफ्तार किया है.
- बरामद की गई अंग्रेजी शराब के जखीरे की कीमत लाखों में बताई जा रही है.