मथुरा : जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने करीब 55 पेटी शराब बरामद की. बरामद की गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं इस दौरान शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मथुरा : हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद - अवैध शराब
पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से भाग गए. शराब को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था.
जानकारी देते थाना मांठ के एसएसआई दिनेश शर्मा.
बता दें कि शराब को क्रेन की केबिन में छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने क्रेन समेत अवैध शराब को बरामद कर लिया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए.
थाना मांठ के एसएसआई दिनेश शर्मा ने बताया कि शराब को हरियाणा से बिहार के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने क्रेन और शराब को कब्जे में ले लिया है.