उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: पुलिस ने बरामद किया विदेशी पिस्टलों का जखीरा, एक गिरफ्तार - उन्नाव पुलिस

कोतवाली सतीपुर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एसपी के निर्देश पर अभियान चला रखा है. इसकी वजह से उन्नाव पुलिस ने बुधवार को विदेशी पिस्टलों का जखीरा और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कारतूस बरामद किए हैं.

उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

By

Published : Apr 3, 2019, 10:52 PM IST

उन्नाव: सफीपुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से एक युवक को कई पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी यह पिस्टल बेचने के लिए ले जा रहा था. वहीं उन्नाव एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए टीम को 15 हजार का इनाम देने की बात कही है.

उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता.


उन्नाव पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर विदेशी पिस्टल का जखीरा बरामद किया. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से विदेशी और देसी मेड पिस्टल समेत 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपक सिंह के पास से 8 विदेशी पिस्टल, दो पिस्टल फैक्ट्री मेड विदेशी 9एमएम बरामद किए हैं. टीम ने पकड़े गए आरोपी के पास से 12 मैगजीन, 15 कारतूस 32 बोर के, 21 कारतूस 315 बोर के और 25 कारतूस 12 बोर के बरामद किए हैं.


टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कानपुर से असलहा बेचने के लिए उन्नाव की ओर गंगा नदी पार कर रहे हैं. इसी दौरान पुलिस ने एक को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य दो सरगना मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस फरार दोनों आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details