सहारनपुर: जिल में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी समेत कई अधिकारियों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दो दर्जन से ज्यादा घरों पर छापेमारी कर हजारों किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक सामग्री बरामद की.
खबर का असर: प्रशासन ने पटाखा फैक्ट्रियों पर की छापेमारी, 3 गोदाम सील - up news
सहारनपुर में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. पटाखा बनाते वक्त हुए हादसे की खबर को ईटीवी भारत पर प्रसारित किए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिला प्रशासन ने वैध एवं अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर न सिर्फ बड़ी कार्यवाई की है बल्कि तीन गोदामों को भी सील किया है.
पटाखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी
एडीएम एसबी सिंह ने बताया कि महानगर की चन्द्र विहार कॉलोनी में पटाखा बनाते समय एक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी बुरी तरह से झुलस गई. हादसे के बाद जिले भर में यह कार्रवाई की जा रही है.
- शनिवार सुबह थाना कुतुबशेर इलाके की चंद्र विहार कॉलोनी में पटाखा बनाते वक्त धमाका हो गया.
- धमाके से जहां पटाखे बना रही मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं मकान की दीवारें और छत उखड़ गए. हादसे की इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया.
- खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी.
- पुलिस की छापेमारी देख पटाखा माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
- एडीएम एसबी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने अवैध पटाखे बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है.
- जिले भर के पटाखे से संबंधित कारोबारियों की जांच की जा रही है.
- इस दौरान घटना के निकटम पटाखा कारोबारी सुभाष फायर वर्क्स के यहां जांच की तो यहां घटना से संबंधित पटाखे मिले हैं.
- इसके चलते सुभाष फायर को संदिग्ध मानते हुए उनके गोदाम को सील किया गया है.
- जब तक जांच पूरी नहीं होती इन गोदामों की सील नहीं खुल सकेगी.