उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के भाई के ठिकानों पर पुलिस का छापा - atiq ahmed

यूपी के प्रयागराज में बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है. इसी के तहत लंबे समय से फरार चल रहे अतीक के भाई मो. अशरफ के ससुराल हटवा गांव में मौजूद होने की सूचना पर छापेमारी की गई. इस दौरान अभियुक्त अशरफ के परिजनों के साथ भी पूछताछ की गई.

Breaking News

By

Published : Jun 6, 2020, 5:13 PM IST

प्रयागराज: एसएसपी प्रयागराज के दिशा निर्देश में बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है. लंबे समय से फरार चल रहे अतीक के भाई पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ के ससुराल हटवा में मौजूद होने की सूचना पाकर पूरे गांव में भारी फोर्स के साथ दबिश देकर छापेमारी की गई. बहुचर्चित राजूपाल हत्याकांड में अभियुक्त और अन्य के मुकदमों में वांछित मो. अशरफ की तलाश पुलिस कर रही है.

परिजनों से पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के साथ प्रयागराज पुलिस की क्राइम ब्रांच, थाना प्रभारी धूमनगंज और थाना प्रभारी शाहगंज के साथ अन्य टीम भी मौजूद रही. इस दौरान अभियुक्त अशरफ के परिजनों के साथ ही पूरे हटवा गांव के लगभग एक दर्जन घरों में अभियुक्त का पता लगाने के लिए पूछताछ की गई. दबिश देते समय कुछ लोगों को हिरासत में भी लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा निलंबित

सुराग लगाने में जुटी पुलिस
बाहुबली अतीक अहमद और मोहम्मद अशरफ के रिश्तेदारों के घर में छापेमारी के साथ ही जिले के कई ठिकानों में पुलिस खोजबीन में जुटी है. इसके साथ ही धूमनगंज में भी कुछ जगहों पर दबिश दी गई. फरार आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी में लगी टीम ने कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है. मोहम्मद अशरफ के खिलाफ मिली जानकारी के आधार पर बहुत ही जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details