प्रयागराज: एसएसपी प्रयागराज के दिशा निर्देश में बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है. लंबे समय से फरार चल रहे अतीक के भाई पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ के ससुराल हटवा में मौजूद होने की सूचना पाकर पूरे गांव में भारी फोर्स के साथ दबिश देकर छापेमारी की गई. बहुचर्चित राजूपाल हत्याकांड में अभियुक्त और अन्य के मुकदमों में वांछित मो. अशरफ की तलाश पुलिस कर रही है.
परिजनों से पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के साथ प्रयागराज पुलिस की क्राइम ब्रांच, थाना प्रभारी धूमनगंज और थाना प्रभारी शाहगंज के साथ अन्य टीम भी मौजूद रही. इस दौरान अभियुक्त अशरफ के परिजनों के साथ ही पूरे हटवा गांव के लगभग एक दर्जन घरों में अभियुक्त का पता लगाने के लिए पूछताछ की गई. दबिश देते समय कुछ लोगों को हिरासत में भी लेकर पूछताछ की जा रही है.