उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर के हुक्का बार में पुलिस की छापेमारी, मालिक गिरफ्तार - यूपी न्यूज

सहारनपुर में पुलिस ने हुक्का बार में छापेमारी की. हुक्का बार के मालिक पर बच्चों को हुक्का पिलाने के बहाने नशीला पदार्थ देने का आरोप है. वहीं पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

up police

By

Published : Mar 20, 2019, 12:00 PM IST

सहारनपुर: पुलिस ने मंगलवार देर रात हुक्का बार में छापेमारी की. पुलिस ने हुक्का बार के मालिक को हिरासत में लिया है. आरोप है कि हुक्का बार में स्कूली बच्चों को हुक्के के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया जाता था. पुलिस ने हुक्का बार से काफी मात्रा में हुक्के और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.

वहीं पुलिस की इस छापेमारी हुक्का बार का कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. एसपी सिटी ने भारी फोर्स के साथ कोर्ट रोड पर चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्के और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.

बता दें कि सहारनपुर में पिछले काफी समय से हुक्का बार का कारोबार चल रहा था. जहां पर नगर के कोर्ट रोड पर ओरिगैनो हुक्का बार बेधड़क धड़ल्ले से चलाया जा रहा था. हुक्का बार में स्कूली बच्चे जाकर हुक्का पीते थे, जिसकी आड़ में हुक्का बार मालिक स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थ का भी सेवन कराया जाता था.

हुक्का बार का मालिक गिरफ्तार.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह हुक्का बार काफी समय से नगर में कोर्ट रोड पर अवैध रूप से चल रहा था. जिसकी शिकायत लोगों द्वारा बार-बार की जा रही थी. हुक्का बार में अक्सर कम उम्र के बच्चे भी हुक्का पीते नजर आते थे. छापेमारी के दौरान एसपी सिटी की टीम ने हुक्का बार से भारी मात्रा में हुक्के और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने हुक्का बार स्वामी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि हुक्का बार के ओनर ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ चलने से इंकार कर दिया. फिलहाल, हुक्का बार के ओनर से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details