उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

'बात क्यों अब तक समझ ना आई, महंगी पड़ेगी लापरवाही' - चंदौली कोरोना अपडेट

रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए चंदौली पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक और पोस्टर जारी कर लोगों को सावधान किया है. पुलिस ने पोस्ट में लिखा कि 'बात क्यों अब तक समझ ना आई, महंगी पड़ेगी लापरवाही'. बता दें कि गुरुवार को जिले में 703 नए संक्रमित मामले सामने आए थे.

चंदौली पुलिस का पोस्ट.
चंदौली पुलिस का पोस्ट.

By

Published : Apr 23, 2021, 5:21 PM IST

चंदौलीः कोरोना संक्रमित मामले ने जनपद के अब तक के सारे आंकड़ों को पछाड़ दिया है. गुरुवार को 703 नए संक्रमित केस और 8 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर जारी किया है. इसमें पुलिस ने लिखा है कि ‘बात क्यों अब तक समझ ना आई, महंगी पड़ेगी लापरवाही'. इस संदेश के साथ चंदौली पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब लोगों ने अगर लापरवाही बरती तो अंजाम भयानक हो सकता है.

चंदौली पुलिस का पोस्ट.

सावधानी जरूरी

1- हर समय फेस कवर/मास्क पहनें.
2- साबुन व पानी से नियमित हाथ धोएं.
3-दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें.

पुलिस लगातार इस तरह के पोस्टर जारी कर लोगों को जागरूक कर रही है. इस बार चंदौली पुलिस द्वारा जो पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है, वह काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर जिले में तबाही मचा रही है. इस कोरोना की दूसरी लहर में कोविड पॉजिटिव की संख्या भी ज्यादा होने के साथ ही लोगों की मृत्यु दर भी ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं

पीडीडीयू नगर ज्यादा मुसीबत में

अगर कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कुल संक्रमित मामलों में पीडीडीयू नगर से ज्यादा मामले समाने आए हैं. यहां पर लापरवाही चरम पर है. प्रशासन द्वारा चेतावनी देने के बावजूद लोग बेखौफ हैं. हालांकि लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है, पर सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बन कर रह गया है.

जिला प्रशासन लोगों को लेकर चिंतित

गुरुवार प्राप्त आंकड़ों को देखने के बाद जिला प्रशासन चिंता में है. लोग लापरवाही बरतते जा रहें है. इसलिए पुलिस समय-समय पर पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया में डाल रही है, ताकि लोग जागरूक हों और बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details