मेरठ:जिले में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़े गए.दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंची लालपुर थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों को डंडा मार कर थाने से भगाया. पूरा मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के फवारा चौक का है.
मेरठ: थाने पर हंगामा कर रहे किन्नरों पर लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर ने किन्नरों को खदेड़ा - मेरठ समाचार
पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. मामला मेरठ के लाल कुर्ती थाने का है जहां आपसी विवाद के मामले में थाने पहुंचे किन्नर हंगामा कर रहे थे.
पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का मामला
जानें क्या है पूरा मामला
- थाना लालकुर्ती क्षेत्र के फवारा चौक के पास एक घर में किन्नरों के दो पक्ष बधाई देने पहुंच गए.
- विवाद को लेकर किन्नरों के दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
- मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.
- दोनों पक्ष थाने में जबरदस्त हंगामा करने लगे.
- किन्नरों ने अर्धनग्न होकर थाने में जमकर तांडव मचाया जिसके बाद पुलिस का गुस्सा भी फूट पड़ा था.
- थाना लाल कुर्ती के इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
- थाने में हंगामा करने के आरोप में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.