हाथरस:पुलिस हमेशा आलोचना का काम ही नहीं करती है. कभी-कभी वह अच्छा काम भी करती है, जिसकी हमें तारीफ भी करनी चाहिए. शुक्रवार को हाथरस गेट कोतवाली में तैनात एक एसआई ने ऐसा ही काम किया है. एसआई अरुण कुमार दुबे ने सड़क किनारे डेरा डालकर लोहा पीटकर परिवार का गुजारा करने वाले एक परिवार की बेटी की शादी के लिए न सिर्फ घरेलू सामान जुटाया बल्कि पांच हजार एक सौ रुपये की आर्थिक मदद भी की है.
यह भी पढ़ें:हाथरस में दीवार गिरने से 7 लोग घायल
समाज सेवियों की मदद से जुटाया दान-दहेज
अलीगढ़ रोड पर सड़क किनारे रहकर लोहा पीटकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले एक परिवार में शुक्रवार को बेटी की शादी होनी है. कोरोना कर्फ्यू में लड़की की शादी के लिए दहेज का सामान ना मिलने से गरीब परिवार परेशान था. यह जानकारी हाथरस गेट कोतवाली की इंडस्ट्रियल एस्टेट चौकी के प्रभारी अरुण कुमार दुबे को हुई. वह इस परिवार की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने समाजसेवियों की मदद से इस बेटी की शादी के लिए घरेलू सामान जुटाने के साथ ही पांच हजार एक सौ एक रुपये की मदद इस परिवार को सौंपी. पुलिस की इस दरियादिली पर लड़की की मां ने आभार व्यक्त किया है.