वाराणसी:शहर में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत रोहनिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 40 पेटी अवैध पटाखे बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर भेज उसे जेल भेज दिया गया है.
वाराणसी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किए अवैध पटाखे, आरोपी को भेजा जेल - अवैध पटाखे
वाराणसी में अपराध रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने मामले से जुड़े एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.
शहर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत रोहनिया पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद एक दुकान में छापा मारा. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी दुकानदार भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को दौड़ाकर पकड़ लिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.
पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी युवक ने बताया कि उसके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं था, इसी वजह से वह डरकर भाग रहा था.