कन्नौज: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी चौराहों पर नो वेडिंग और नो ट्रैफिक जोन बनाए जाने के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है. पुलिस ने सभी चौराहों पर अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों और ठेलेवालों में हड़कंप मच गया है. दुकानदारों का कहना है कि इससे अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.
पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे में दुकानों और ठेलों को हटाने का अल्टीमेटम दिया. जानें पूरा मामला
- ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए सभी चौराहों पर नो वेडिंग और नो ट्रैफिक जोन बनाए जाने की पहल की शुरुआत की गई है.
- चौराहों से 50 मीटर की दूरी के बाद ही दुकान लगा सकते हैं.
- पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे में दुकानों और ठेलों को हटाने का अल्टीमेटम दिया है.
दुकानदारों का कहना है कि पुलिस दुकान हटा लेने के लिए कह रही थी. हम लोग गरीब आदमी हैं, बच्चे कैसे पालेंगे. उनका कहना है कि उन्हें दुकान किराए पर दी जाए या मार्केट बनाकर दी जाए.
पुलिस अधीक्षक कन्नौज के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया है. इसमें शहर के जितने भी चौराहे हैं उन सभी को नो वेडिंग और नो ट्रैफिक जोन बनाना है. शहर के सभी चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर एक पीले कलर से निशान बनाया गया है, इसके अंदर कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा. इसी के चलते हम लोगों ने अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों को दिशा निर्देश दिए हैं कि कल तक अपना अतिक्रमण हटा लें. अगर ये लोग कल तक अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-धर्मेंद्र कुमार,टीएसआई