चित्रकूटः जिले में 8 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. थाना राजापुर क्षेत्र में एक 70 वर्षीय शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपी शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या बदला लेने के उद्देश्य से की थी.
क्या था पूरा मामला
एएसपी बलवंत चौधरी ने बताया कि बीते 8 जनवरी को जिले के थाना राजापुर क्षेत्र अंतर्गत लमियारी गांव में 70 वर्षीय शिव सागर पांडेय की हत्या कर दी गई थी. मृतक का शव गांव के एक खेत से बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.