उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चित्रकूट: 8 जनवरी को हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - 70 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 8 जनवरी को हुई 70 वर्षीय शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का शव गांव के ही एक खेत में पड़ा हुआ मिला था.

etv bharat
70 वर्षीय वृद्ध की हत्या का खुलासा.

By

Published : Jan 11, 2020, 2:11 AM IST

चित्रकूटः जिले में 8 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. थाना राजापुर क्षेत्र में एक 70 वर्षीय शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपी शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या बदला लेने के उद्देश्य से की थी.

हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या था पूरा मामला
एएसपी बलवंत चौधरी ने बताया कि बीते 8 जनवरी को जिले के थाना राजापुर क्षेत्र अंतर्गत लमियारी गांव में 70 वर्षीय शिव सागर पांडेय की हत्या कर दी गई थी. मृतक का शव गांव के एक खेत से बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

10 जनवरी को पुलिस ने मुख्य आरोपी वीरेंद्र कुमार को औजार सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. वहीं पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक और अभियुक्त शामिल था, जिसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: डबल मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details