अंबेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी के पूर्व प्रधान की हत्या के कुछ ही घण्टे बाद एक हत्यारे के एनकाउंटर की कहानी रचने के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल जिस अपराधी को एनकाउंटर में मारने की कहानी बतातक पुलिस वाहवाही लेने के फिराक में है, उसे ग्रामीणों ने पहले ही मारकर मरणासन्न कर दिया था. बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब एनकाउंटर और पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा शुक्रवार दोपहर उतरेथू बाजार के एक बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे. मौके पर पहुंचे तीन असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारते समय मौके पर मौजूद रामभवन बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने इन पर भी फायर झोंक दिया, जिससे राम भवन के हाथ में गोली जा लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक बदमाश जो गन्ने के खेत मे छुपा था, उसे पीट कर मरणासन्न कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बदमाश के चेहरे को मिट्टी का तेल छिड़क जला दिया था, जिसे पुलिस ने किसी तरह बुझाया और इलाज के लिये भर्ती कराया.