उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: मोबाइल के लिए की थी दोस्त की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को दिनदहाड़े हुए वेल्डिंग व्यापारी उत्कर्ष हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्यारोपी गिरफ्तार.
हत्यारोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 5, 2020, 10:13 PM IST

लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को दिनदहाड़े हुए वेल्डिंग व्यापारी उत्कर्ष हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के मुताबिक उत्कर्ष की हत्या उसके ही दोस्त ने संयुक्त रूप से खरीदे गए एक मोबाइल को लेकर हुए विवाद में की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बीते रविवार को दिनदहाड़े वेल्डिंग कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. खून से लथपथ शव, बाइक और उसका बैग कुष्ठरोग अस्पताल परिसर में झाड़ियों में मिला था. सिर पर पीछे से किसी वजनदार वस्तु से प्रहार करने के गंभीर निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की बात सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने आनन-फानन में टीमें बनाकर पूछताछ शुरू की. तब कुछ लोगों द्वारा पता लगा कि साझे में लिए गए मोबाइल को लेकर दोनों दोस्तों में विवाद हुआ था.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
एसपी विजय ढुल ने बताया कि शहर के मोहल्ला बहादुरनगर निवासी आनंद सक्सेना के बेटे उत्कर्ष सक्सेना (21) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव सुबह करीब 11 बजे कुष्ठ अस्पताल में झाड़ियों में बरामद हुआ था. परिवार वालों ने प्लॉट के विवाद में तीन लोगों पर हत्या करने का शक जाहिर किया था. पुलिस ने प्लॉट से संबंधित आरोपियों को लेकर जब मामले की जांच शुरू की तो प्लॉट के विवाद में हत्या होने का कोई प्रारंभिक सुराग पुलिस को नहीं मिला. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि महीने भर पहले उत्कर्ष ने अपने दोस्त यश गुप्ता निवासी संकटा देवी के साथ मिलकर एक मोबाइल खरीदा था. दोनों के बीच निश्चित अवधि में चलाने की बात तय हुई थी.

हफ्ते भर पहले मोबाइल यश गुप्ता को दे दिया. यश गुप्ता से मोबाइल गिरने से उसकी स्क्रीन टूट गई. उत्कर्ष उस पर दूसरा मोबाइल खरीदने का दबाव बना रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई थी. घटना से तीन दिन पहले उत्कर्ष ने घर पर जाकर यश गुप्ता के साथ गाली-गलौच की और दुर्वयव्हार किया था. इस बात से चिढ़कर यश ने हत्या कर देने की योजना बनाई. उसने सुबह बातचीत करने के बहाने उत्कर्ष को कुष्ठ अस्पताल के पास बुलाया और बातचीत करने के लिए झाड़ियों के बीच ले गया. जहां उसकी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी.

एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सदर सुनील कुमार सिंह ने आरोपी यश गुप्ता उर्फ तनु को लालपुर बैरियर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस आरोपी के घर से बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details