उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संपत्ति लालच में दो बेटों ने मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई जंगल के मदरहावा टोला में एक वृद्ध महिला के हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सम्पत्ति के लालच में कलयुगी दो बेटे बहू ने मिलकर अपनी ही मां का ही हत्या कर डाली.

up police

By

Published : Apr 6, 2019, 11:57 PM IST

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई जंगल के मदरहावा टोला में 28 मार्च की रात की गई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 60 वर्षीय सोनमती की हत्या के किसी और ने नहीं बल्कि उसके दो बेटे और बहू ने संपत्ति के लालच में की थी. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार पाण्डेय और सीओ चौरीचौरा सुमित शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान हत्या से पर्दा उठाया. गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई जंगल के मदरहाव गांव निवासी स्वर्गीय रामरत निषाद की पत्नी सोनमती (60) वर्ष की, विगत 28 मार्च की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मृतका अपने घर के बरामदे में सो रही थी.


मृतका सोनमती की पुत्री किसमती ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा को निर्देशित किया था. पुलिस अधीक्षक उत्तरी के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर तिराहा से मृतका के बेटे राजकुमार, रोहित और बहू किरन को गिरफ्तार कर इस रहस्य से पर्दा उठाया.


पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि सोनमती के पति के मृत्यु के बाद सोनमती ने जमीन अपने दोनों बेटों के नाम विरासत कर दी थी. दोनों बेटे शराब पीने के आदी थे. और अपने हिस्से की सारी जमीन बेच चुके थे. साथ ही मां के हिस्से की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. सोनमती ने अपनी जमीन बेचने से मना कर दिया. जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. संपत्ति के लालच में दोनों बेटों और बहू ने एक योजना के तहत सोनमती की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब सोनमती अपने घर के बरामदे में सो रही थी.
फिलहाल पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए, अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल, एक बिना नम्बर की पल्सर बाइक बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details