बागपत: जिले में पांच दिन पूर्व हुई एक रूम फ्रेशनर की फैक्ट्री चलाने वाले मालिक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक की हत्या को अंजाम अवैध सम्बन्धों के चलते दिया गया था. यहां फैक्ट्री मालिक के पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर और स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बागपत: अवैध संबंध का विरोध करने पर दंपति ने फैक्ट्री मालिक को मारी गोली - पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
कोतवाली बडौत इलाके में फैक्ट्री मालिक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
फैक्ट्री मालिक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.
क्या है पूरा मामला:
- मामला कोतवाली बडौत इलाके का है.
- अक्षय सोलंकी की बडौत कस्बे में ही रूम फ्रेशनर की फैक्ट्री है.
- बडौत के ही रहने वाले सदाशिव गौड़ भी सोलंकी के पार्टनर थे.
- सदाशिव गौड़ की एक महिला मित्र भी उनके साथ ही फैक्ट्री में रहती थी.
- पुलिस के मुताबिक अक्षय सदाशिव की महिला मित्र के साथ छेड़खानी करता था.
- इस बारे में महिला ने सदाशिव को बताया तो दोनों ने अक्षय की हत्या का प्लान बनाया.
26 जून को अक्षय की गोली मारकर हत्या कर सदाशिव और महिला फरार हो गए. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक रिवॉल्वर व एक स्कूटी भी बरामद की है.