बुलन्दशहर: जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अन्नदाता से लूट की वारदात हो गई थी. इस घटना का पुलिस ने 72 घन्टे में खुलासा कर दिया है. किसान से उस वक्त लूट की गयी थी, जब वो बैंक से पैसे निकालने के बाद अपने घर जा रहा था. किसान से 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को बाइक के साथ पकड़ लिया गया है.
बुलन्दशहर: 72 घंटों के अंदर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, अपराधी सलाखों के पीछे - बुलंदशहर की खबर
दो दिन पहले बुलेट सवार तीन अभियुक्तों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने 72 घंटों में लूट की घटना का खुलासा कर दिया. इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनसे कुछ रकम भी बरामद की गई है. एक अभियुक्त अभी फरार है.
पुलिस ने किया लूट का खुलासा.
पुलिस ने दिया बेतर पुलिसिंग का परिचय:
- पिछले दिनों एक किसान बैंक से 50 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहा था.
- उसके पीछे से बुलेट बाइक सवार तीन लोगों ने हथियारों के बल पर उसके रुपये लूट लिए.
- पीड़ित ने इस मामले में जहांगीरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
- लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है.
- अभी उनका एक साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
- पुलिस ने 72 घण्टे में इस वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
पकड़े गए दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. लूटे गए पैसों में से कुछ पैसों की बरामदगी भी हुई है फिलहाल इस बारे में जहांगीरपुर पुलिस की कार्यशैली ने इस घटना का खुलासा करके बेहतर पुलिसिंग का परिचय दिया है और कहीं न कहीं पुलिस पर आम आदमी का भरोसा भी बढ़ता दिख रहा है.
-राघवेन्द्र मिश्रा, सीओ