लखनऊ:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी के चलते कोविड-19 संक्रमण से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए अब खतरा बढ़ रहा है. सिग्नेचर बिल्डिंग में तैनात एक पुलिस कर्मचारी, डायल 112 में तैनात एक कर्मचारी सहित गाजीपुर थाने में तैनात एक सिपाही की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लखनऊ: गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को गाजीपुर थाने में तैनात एक सिपाही की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिपाही कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा था. डीसीपी का कहना है कि थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए दिया जाएगा.
इसके बाद गाजीपुर थाने का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. जिस सिपाही की कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह 11 जून से छुट्टी पर चल रहा था.
पुलिस कर्मचारियों की कोविड-19 संक्रमण की जांच
डीसीपी नॉर्थ शालनी ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह गाजीपुर थाने की बैरक में रहता था. उसकी ड्यूटी पालीगन में लगी हुई थी. सिपाही 11 जून से छुट्टी पर चल रहा था. एहतियातन थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है. थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों की कोविड-19 संक्रमण की जांच कराई जाएगी.