उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चिता से निकाल अधजले शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम - मथुरा समाचार

मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिता पर जलते हुए अधजले शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया.

etv bharat
चिता पर से निकाल कर अधजले शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम.

By

Published : Feb 6, 2020, 12:57 PM IST

मथुरा:जिले केकोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा विहार कॉलोनी में 36 वर्षीय विवाहिता अनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद अनीता के परिजनों ने ससुराली जनों पर आरोप लगाया कि ससुराली जनों ने अनीता की हत्या कर दी है और शव को जला रहे हैं.

चिता पर से निकाल कर अधजले शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम.

परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिता पर जलते हुए अधजले शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति कैलाश को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई.

15 साल पहले हुई थी शादी
अलीगढ़ के सारोल गांव की अनीता की शादी 15 साल पहले कृष्णा विहार कॉलोनी के रहने वाले 40 वर्षीय कैलाश के साथ की गई थी .शादी के कुछ समय बाद से ही कैलाश अनीता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते कई दफा अनीता ने अपने परिजनों से शिकायत की. लेकिन हर बार समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया जाता था. लेकिन इस बार अनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

अनीता के परिजनों को सूचना मिली की अनीता के ससुराली जन अनीता का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा थाने में इसकी शिकायत की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस गांव में पहुंचकर जलते हुए शव को बीच में ही निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: बैंक से पैसे निकालने आए वृद्ध की मौत, CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details