लखनऊ: कमिश्नर सुजीत पांडे ने लापरवाह काकोरी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद दिए गए आदेश को निरस्त कर दिया है. विवादित इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के पूर्व के मामले संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने तत्काल प्रभाव से अपना आदेश निरस्त कर दिया है. जानकीपुरम का प्रभारी निरीक्षक बनाये जाने का आदेश दिया था. पूर्व में पीजीआई से संवेदनशील मामले में निलंबित हो चुके इंस्पेक्टर अशोक सरोज के कृत्य उजागर होने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बड़ा फैसला लिया है. वहीं प्रारम्भिक जांच में दोषी न पाए जाने के कारण प्रमेन्द्र सिंह को काकोरी थाने का चार्ज दिया गया है.
गोमतीनगर में सीज गाड़ी लेकर मौज-मस्ती करने खीरी गए तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र सिंह को कमिश्नर ने खुद लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं बुधवार को इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र सिंह को काकोरी थाने का चार्च दिया गया है. जानकीपुरम के टीपी सिंह को लाइन हाजिर करके अशोक कुमार सरोज को जानकीपुरम थाने की कमान दी गई है.