उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलिस कमिश्नर ने दो विवादित थाना प्रभारियों को दिया चार्ज, फिर लिया वापस

यूपी की राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सुजीत पांडे ने एक लापरवाह थाना प्रभारी को हटाकर दो विवादितों को थानों का चार्ज दे दिया था. वहीं थाना प्रभारियों के पूर्व के मामले संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से अपना आदेश निरस्त कर दिया है.

etv bharat
पुलिस कमिश्नर ने दो विवादित थाना प्रभारियों को दिया थाने का चार्ज

By

Published : Jun 24, 2020, 6:48 PM IST

लखनऊ: कमिश्नर सुजीत पांडे ने लापरवाह काकोरी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद दिए गए आदेश को निरस्त कर दिया है. विवादित इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के पूर्व के मामले संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने तत्काल प्रभाव से अपना आदेश निरस्त कर दिया है. जानकीपुरम का प्रभारी निरीक्षक बनाये जाने का आदेश दिया था. पूर्व में पीजीआई से संवेदनशील मामले में निलंबित हो चुके इंस्पेक्टर अशोक सरोज के कृत्य उजागर होने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बड़ा फैसला लिया है. वहीं प्रारम्भिक जांच में दोषी न पाए जाने के कारण प्रमेन्द्र सिंह को काकोरी थाने का चार्ज दिया गया है.

गोमतीनगर में सीज गाड़ी लेकर मौज-मस्ती करने खीरी गए तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र सिंह को कमिश्नर ने खुद लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं बुधवार को इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र सिंह को काकोरी थाने का चार्च दिया गया है. जानकीपुरम के टीपी सिंह को लाइन हाजिर करके अशोक कुमार सरोज को जानकीपुरम थाने की कमान दी गई है.

पूर्व में अशोक सरोज को पीजीआई से उनके कारनामों के कारण निलंबित किया गया था. थाने में 4 घंटे तक गर्भवती महिला को बैठाए रहने से मौत हो गई थी. पूर्व में पीजीआई से संवेदनशील मामले में निलंबित हो चुके इंस्पेक्टर अशोक सरोज के कृत्य उजागर होने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बड़ा फैसला लिया था. विवादित इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के पूर्व के मामले संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने तत्काल प्रभाव से अपने आदेश को निरस्त कर दिया है. जानकीपुरम का प्रभारी निरीक्षक बनाये जाने का आदेश दिया था.

डीसीपी ईस्ट के हाल में ही हुए बड़े गुडवर्क और दर्जनों लग्जरी गाड़ियां बरामद होने में अशोक सरोज और प्रमेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही थी. इसके चलते इन लोगों को चार्ज दिया गया था. फिर अशोक के पूर्व के संवेदनशील मामले प्रकाश में आने पर आदेश निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details