हापुड़:जनपद हापुड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह अवैध फैक्ट्री जिले में 15 सालों से चल रही थी. पुलिस ने हथियार बनाने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही भारी मात्रा में अधबने हथियार बरामद किए हैं.
हापुड़ में हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पिता-पुत्र गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव पीरनगर में मुखबिर की सूचना पर रविवार को थाना अध्यक्ष महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ उक्त मकान में छापेमारी की. इस दौरान कई अवैध हथियार और अधबने तमंचे बनाने का सामान बरामद किया गया. सिमवली थाना क्षेत्र में यह काम करीब पिछले 15 सालों से चल रहा था. थानाध्यक्ष ने फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. ये दोनों अवैध हथियारों की सप्लाई 2,000 से 2,500 रुपये तक में किया करते थे.
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. पकड़े गए दोनों पिता-पुत्र से पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं दोनों का संपर्क किसी आपराधिक गिरोह से तो नहीं है, जिनको वह यह हथियार सप्लाई करते थे.