महोबा: बाइक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसके लिए पुलिस ने रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया और बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों की बाइक को कब्जे में लिया और जिसने पुलिस को हेलमेट लाकर दिखा दिया.उसको बिना किसी जुर्माना और चालान कर पुलिस ने छोड़ दिया.
महोबा पुलिस के इस अनोखे अभियान की हो रही है तारीफ, पढ़ें - death due to not wearing helmet
कोतवाली पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है. महोबा पुलिस ने अब दो पहिया वाहन चालकों का चालान न कर हेलमेट दिखाने पर ही गाड़ी छोड़ने का अनोखा अभियान चलाया है.
महोबा पुलिस का अनोखा अभियान
पुलिस ने चलाया अनोखा चेकिंग अभियान
- रविवार को जिले की पुलिस ने शहर कोतवाल विपिन त्रिवेदी के नेतृत्व मेंशहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चेंकिग का अभियान चलाया.
- पुलिस ने कई बाइक सवारों को बिना हेलमेट पकड़ा और उनकी बाइक कब्जे में ले ली और लोगों से हेलमेट लाने की मांग की.
- जिस-जिस बाइक सवार ने पुलिस को हेलमेट लाकर दिखा दिया, उसको पुलिस ने बिना किसी जुर्माने और चालान के छोड़ दिया.
- वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए बाइक सवार श्याम पालीवाल ने बताया कि पुलिस की इस पहल से दुर्घटनायें रुकेंगी और हम लोगों की जान भी बचेगी, हेलमेट पहनना जरूरी है लेकिन हम नहीं पहनते थे आज से हम बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाएंगे.
माननीय मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार यह अभियान मुख्यालय के सभी चौराहों में चलाया जा रहा है. इस अभियान में बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है और यह संदेश दिया जा रहा है कि आपका जीवन अनमोल है. इस लिए हेलमेट का प्रयोग करिए. इस अभियान में बाइकों का चालान और जुर्माना नहीं किया गया. बस जिन्होंने हेलमेट बाजार से लाकर दिखा दिया ,उसको छोड़ दिया गया.
- विपिन त्रिवेदी, कोतवाल, महोबा