आगरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर एक रिटायर्ड सूबेदार और उसके पुत्र को पुलिस ने बुरी तरह से पीट दिया. मामले में पुलिस ने पीड़ित सूबेदार और उसके बेटे पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज किया है. हालांकि पीड़ित सूबेदार ने पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप लगाया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन : आगरा में रिटायर्ड सूबेदार और उसके बेटे को पुलिस ने पीटा, मुकदमा भी दर्ज - retired subedar
यूपी के आगरा जिले में पुलिस पर रिटायर्ड सूबेदार और उसके पुत्र को पीटने के आरोप लगे हैं. मामले में पुलिस ने पीड़ित सूबेदार पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज किया है.
रिटायर्ड सूबेदार की बेटी ने दी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर
सौदागर लाइन चौकी के अंतर्गत रहने वाली रचना आर्या ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना सदर में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक उनके 55 वर्षीय पिता हरीश चंद्र आर्मी में सूबेदार के पद पर थे और रिटायर होने के बाद वो कैनरा बैंक में नौकरी करते हैं. उन्होंने अपने पुत्र राहुल(14) को चीनी लेने के लिए घर से बाहर भेजा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे चौकी प्रभारी अमन कुमार और सिपाही अरुण के साथ कई पुलिसकर्मियों ने बेटे को रोक लिया और लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया. जब रिटायर सूबेदार बेटे को बचाने गए और अपना परिचय बताया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीट दिया.
मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. रिटायर्ड फौजी के मामले में आईओ की रिपोर्ट से आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं रिटायर्ड आर्मी मैन एसोसिएशन ने इसकी कड़ी निंदा की है.