वाराणसी : प्रियंका गांधी के रोड शो में गोदौलिया चौराहे पर एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने नारे लगा रहे लोगों को पहले समझाया और फिर लाठियां चलाकर उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बता दें कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में रोड शो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. वहीं इस बीच कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.