फर्रुखाबादः जिले में अपनी ही बेटी से दुष्कर्म के मामले में जेल भेजे गए लेखपाल और उसके साथियों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी. पुलिस की गिरफ्त में न आने पर न्यायालय के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने पैथालॉजी संचालक की संपत्ति कुर्क कर सामान जब्त कर लिया है.
फर्रुखाबाद दुष्कर्म मामला इनाम घोषित कराने के लिए एसपी को पत्र लिखा
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी चर्चित लेखपाल के खिलाफ उसकी पत्नी ने बेटी से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने लेखपाल की दूसरी पत्नी और माता-पिता के साथ ही शहर कोतवाली के मोहल्ला सिकत्तरबाग निवासी दवा व्यापारी विष्णु रस्तागी, रेलवे रोड निवासी दवा व्यापारी मनोज शाक्य, उसके दोस्त विकास नगर कॉलोनी बढ़पुर निवासी लेखपाल विमल कुमार जाटव, मोहल्ला नगला दीना सैनिक कॉलोनी निवासी पैथोलॉजी संचालक रत्नेश उर्फ सोनू तिवारी को आरोपी बनाया था. इस मामले में लेखपाल की मां और पैथोलॉजी संचालक को छोड़कर सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी थी. प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि आरोपी सोनू तिवारी की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी संचालक पर इनाम घोषित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.
यह है मामला
चर्चित लेखपाल पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप है. इसकी जानकारी बेटी की मां को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. 12 जनवरी को पीड़िता की मां ने फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद लेखपाल के अपनी बेटी से आपत्तिजनक बातचीत के कई ऑडियो वायरल हुए. इस पर पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और एसओजी ने लेखपाल को पकड़ लिया. जिला कारागार से लेखपाल को प्रशासनिक आधार पर जनपद एटा कारागार भेज दिया गया. पीड़िता के बयान पर अन्य आरोपियों के नाम मुकदमे में शामिल किए गए हैं.