हरदोई: साथियों के साथ मिलकर लग्जरी वाहनों को लूटने वाली 25 हजार की इनामी लेडी डॉन को एसटीएफ और हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह लेडी डॉन सड़क पर खड़े होकर लग्जरी वाहनों को हाथ देकर रुकवाती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी सहित फरार हो जाती थी. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेडी डॉन पिछले 1 साल से ज्यादा समय से फरार थी.
- शाहजहांपुर जिले की कच्चे कटरा की रहने वाली रति गुप्ता एक शातिर किस्म की अपराधी है.
- यह हाथ देकर लग्जरी वाहनों को रोकती थी. फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी लूट लेती थी.
- सुरसा थाना पुलिस को विगत 28 जनवरी 2018 के एक मामले में इसकी तलाश थी.
- पीलीभीत जनपद के ड्राइवर भरत कश्यप ने एक महिला और दो लोगों को सवारी समझकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया था.
- भरत कश्यप को सवारियों ने बांधकर डाल दिया और गाड़ी लूटकर फरार हो गए.