गोरखपुर: जनपद में व्यापारियों से ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए एसपी नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैन्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ को रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल इंस्पेक्टर राणा देवेन्द्र सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शातिर ठग व्यापारियों से कीमती सामान लेने के बाद फर्जी चेक देकर फरार हो जाता था.
जानें पूरा मामला
जिले में बढ़ती ठगी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया था. इसका नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ठग की निशानदेही पर ठगी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक ठग की निशानदेही पर करीब छह लाख का सामान बरामद किया गया है.