मुजफ्फरनगर: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने बीते दिनों ककरोली और खतौली थाना क्षेत्रों में हुई लाखों रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक एक ही गैंग के बदमाशों ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था. एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने कहा कि इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी साथियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
पिछले दिनों थाना काकरोली क्षेत्र के जानसठ मोना मार्ग पर गांव धात्री के पास एक निजी कंपनी के सेल्समैन से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 स्थित शीतल रेस्टोरेंट के निकट एक व्यक्ति से बदमाशों ने 1 लाख रुपये लूट लिए थे. इस संबंध में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है.