लखनऊःआशियाना थाना पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है. इंस्पेक्टर आशियाना परमहंस गुप्ता ने बताया कि आशियाना रेलवे अंडरपास के पास पुलिस टीम मौजूद थी. तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि दो शातिर चोर उधर से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे हैं.
तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अंडरपास के पास दोनों शातिर चोरों को रुकने का इशारा किया. इस पर दोनों शातिर चोर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. तभी आशियाना पुलिस ने दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया.