उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़: पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामी चोरों को किया गिरफ्तार - 15 हजार के दो इनामी लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

इनामी लुटेरे गिरफ्तार
इनामी लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2020, 9:05 PM IST

प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में संग्रामगढ़ कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामी चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. इसी क्रम में रविवार को संग्रामगढ़ कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अर्रो नहर पुलिया के पास दो अभियुक्तों के होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख इनामी चोर मौके से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके‌ इनामी चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बृजेन्द्र यादव थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है. वहीं दूसरा चोर का नाम रुपेश कुमार सरोज उर्फ बच्चन सरोज है, जो मादामई ब्रम्हचारी पुरवा थाना लालगंज का निवासी है.

लुटेरों के पास से एक अदद तमंचा, 315 बोर और तीन अदद जिन्दा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details