लखनऊ: चिनहट पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों को जेल भेज कर उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. बता दें कि चिनहट थाना अंतर्गत काफी दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. इसके चलते चिनहट पुलिस काफी दिनों से बाइक चोरों की तलाश में लगी हुई थी.
वहीं शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त चारू निगम के पर्यवेक्षण में विभूति खंड प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह और उनकी पुलिस टीम ने चिनहट और लखनऊ से अन्य स्थानों पर हो रही वाहन चोरी और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए टीम गठित की. इसके बाद दो शातिर वाहन चोरों को डूडा कॉलोनी संत नगर टावर के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. यह वाहन चोर विक्रम सिंह निवासी विभूति खंड और दिव्यांशु पटेल महानगर निवासी को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया.
इसके बाद चिनहट थाने में दोनों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इनको गिरफ्तार करने के बाद इनके बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है. पूछताछ में इन्होंने और साथियों के नाम बताए हैं, जल्दी उनकी भी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा.