उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर, भारी मात्रा में कारतूस और असलहे बरामद - second phase election

दूसरे चरण के मतदान से पहले मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. गोवर्धन थाना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कारतूस और तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है कि मथुरा में किन लोगों ने असलहा और कारतूस मंगाए थे.

दूसरे चरण का मतदान

By

Published : Apr 17, 2019, 3:30 PM IST

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू किया, क्योंकि 18 अप्रैल को मथुरा में मतदान होना है. उसको लेकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान राजस्थान सीमा से जुड़े गांव मुड़ सेरस के पास बाइक सवार दो युवक एक थैले में कारतूस, तमंचा और पिस्टल लेकर आ रहे थे. पुलिस ने पीछा करते हुए बाइक सवार युवकों को रोक लिया और चेकिंग की गई तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने मौके से पांच तमंचे, पिस्टल और 43 कारतूस बरामद किए.

जानकारी देते सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी मथुरा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली. चुनाव से पहले पुलिस ने भारी संख्या में कारतूस, तमंचा, पिस्टल बरामद किए. पकड़े गए दो शातिर अपराधी इरफान खान और जाहुल खान हाथिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है, आखिर चुनाव से पहले किन लोगों ने असलाह मंगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details