लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग से चेन लूटने वाले शातिर लुटेरे अजय सोनी और अंकज पाल को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों चेन स्नैचरों के पास से लूटी गई चेन को बेचकर लिए गए 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
लखनऊ: ठाकुरगंज पुलिस ने 2 चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार - police arrested two chain snatchers in lucknow
राजधानी लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग से चेन लूटने वाले दोनों चेन स्नेचरों को थाना ठाकुरगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की सुबह बुजुर्ग गंगा प्रसाद साहू टहलने निकले थे तभी इस घटना को शातिर स्नैचरों ने अंजाम दिया था.
शातिर पहले भी कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
बुधवार सुबह ठाकुरगंज के सराय माली खां इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग गंगा प्रसाद साहू से आरोपियों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने अगले ही दिन गुरुवार को वारदात का खुलासा करते हुए दोनों चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से लूटी गई चेन को बेचकर लिया गया पैसा भी बरामद कर लिया.
बता दें कि चेन लूट की घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसकी सहायता से अभियुक्त अजय सोनी और अंकज पाल को पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तारी कर लिया. अजय सोनी मूल रूप से बाराबंकी का रहना वाला है. वहीं उसके पास से बाराबंकी में लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है. दोनों शातिर लुटेरों ने बाराबंकी से चुराई गई मोटरसाइकिल से ही राजधानी में बुजुर्ग से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था.