उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, 7 बाइक बरामद - यूपी में क्राइम

जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की हैं. पुलिस की मानें तो दोनों अपराधियों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

सहारनपुर में चोर गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2019, 12:06 AM IST

सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के आदेशानुसार जिले में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा के नेतृत्व में थाना देवबंद कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह द्वारा गठित टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते अजय कुमार शर्मा, सीओ.
  • पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 7 बाइक बरामद की हैं.
  • दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं.
  • पुलिस के मुताबिक एक चोर देवबंद के गांव राज्जूपुर का मूल निवासी है वहीं दूसरा पुरकाजी का रहना वाला है .
  • दोनों एकसाथ मिलकर पहले वाहन चोरी करते हैं और फिर बेचने और काटने के काम को अंजाम देते हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है. देवबंद पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details