गोरखपुर: राजघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थों में लिप्त मुख्य महिला अभियुक्ता माला निषाद को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था. गिरफ्तार महिलाओं अभियुक्ता आरती निषाद, पूजा निषाद, किरण देवी इस कारोबार में काफी समय से लिप्त थीं.
गोरखपुर: अवैध गांजे के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार - गोरखपुर ताजा खबर
यूपी के गोरखपुर जिले की राजघाट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 3 किलो 560 ग्राम गांजा बरामद किया है.
![गोरखपुर: अवैध गांजे के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:30:20:1593255620-up-gor-01-three-women-involved-in-drugs-arrested-visbyte-upc10035-27062020161620-2706f-1593254780-115.jpg)
राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना थाना क्षेत्र के गायत्री शक्तिपीठ के पास से एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला आरक्षी द्वारा पकड़ी गई महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. वहीं मुक्तिधाम के पास से पूजा निषाद और किरण देवी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पूजा निषाद के पास से 1 किलो 300 ग्राम और किरण देवी के पास से 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं में आरती निषाद, पूजा निषाद और किरन देवी हैं.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे, चौकी प्रभारी टीपी नगर अवधेश चंद्र मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार तिवारी, कांस्टेबल अंजनी राय और महिला कांस्टेबल शामिल रहे. पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी.