आगरा : आबकारी विभाग के सिपाही की सतर्कता ने बदमाशों के मंसूबों पर उस समय पानी फेर दिया, जब वह युवती को अगवा कर ले जा रहे थे. सिपाही ने स्थानीय लोगों की मदद से दो बदमाशों को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है.
आगरा में मॉल के सामने से युवती को किया अगवा
आगरा में आबकारी विभाग के सिपाही की सतर्कता के चलते अगवा युवती को छुड़ा लिया गया. बता दें कि बदमाश युवती को कार से अगवा कर ले जा रहे थे.
जानकारी देते सीओ सदर विकास जायसवाल.
जानें पूरा मामला
- बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित शॉपिंग मॉल से ड्यूटी करके रात करीब 8 बजे युवती निकली.
- स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया और ले जाने लगे.
- युवती ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे आबकारी के सिपाही वैभव शर्मा ने कंट्रोल रूम को तत्काल इसकी सूचना दी.
- सूचना देने के बाद वैभव ने बाइक से स्कॉर्पियो का पीछा किया.
- पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी और तोरा गांव के पास स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रुकवा लिया.
- पीछे से सिपाही वैभव शर्मा भी पहुंच गए और पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया.
- हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौके से भाग गया.