उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे - उत्तर प्रदेश समाचार

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. गुरुवार को कन्नौज पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल और दो तमंचे बरामद किए हैं.

कन्नौज में अपराध

By

Published : Jun 28, 2019, 1:43 PM IST

कन्नौज: इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से कन्नौज पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ये अपराधी अधिकतर ट्रेनों में लूट के साथ ही रात को सुनसान जगह पर इस तरह की घटना को अंजाम देते थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद.
  • पकड़े गए लुटेरों की पहचान शाहरुख, छोटे कश्यप तथा विकास तिवारी के रूप में हुई है.
  • इन अपराधियों ने19 जून को रात में करीब 9 बजे आलोक कटियार नामक युवक को घेर लिया था.
  • तीनो बदमाशों ने डंडा मारकर युवक को गिरा दिया और उसका मोबाइल, नकदी और बाइक लूट ली थी.
  • वारदात के बाद पीड़ित ने सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया.
  • पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग ट्रेनों में पानी बेचते हैं और मौका मिलते ही पर्स, मोबाइल फोन आदि पर हाथ साफ कर लेते हैं.

अपराधियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन ,1080 रुपये, दो तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. शाहरुख और छोटे कश्यप पहले से ही अपराध करते रहे हैं. यह लोग अधिकतर ट्रेनों में अपराध के साथ ही छोटी-मोटी चोरी मोबाइल आदि लूटपाट भी करते हैं.
अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details