उन्नाव:जिले में कुछ दिन पहले शुभम नाम के युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत दो भाड़े के शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अब तक कि जांच में पता चला है कि मृतक शुभम की हत्या रुपये देकर शूटरों से करवाई गई है.
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी और भूमाफिया दिव्या अवस्थी ने 4 लाख रुपये में शुभम की हत्या की. सुपारी शाहनवाज के माध्यम से दी गई थी. सुपारी में 20 हजार रुपये एडवांस में भी शूटरों ने लिए थे. पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम लगातार भूमाफिया द्वारा कब्जा की गई जमीनों को लेकर आला अधिकारियों से लिखित शिकायत करता रहता था. ऐसी ही एक शिकायत का संज्ञान लेकर तहसील टीम ने एक अवैध कब्जा भी ढहाया था, जिससे भूमाफिया दिव्या अवस्थी का शुभम से छत्तीस का आंकड़ा रहता था.
हत्या के पहले भी हुई थी मारपीट
कोतवाली गंगाघाट के सहजनी चौराहे 19 जून को दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस अब अपराधियों तक पहुंचती दिख रही है. पुलिस ने बताया कि अब तक कि विवेचना में जो भी कुछ सामने आया है, उसके अनुसार इस पूरे घटना क्रम के पीछे भूमाफिया दिव्या अवस्थी का हाथ है. मरने वाला युवक शुभम मणि त्रिपाठी भूमाफिया द्वारा कब्जा की गई जमीनों को लेकर आला अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत भी करता रहता था. इसके चलते एक वर्ष पूर्व भूमाफिया दिव्या अवस्थी ने अपने गुर्गो के साथ शुभम के घर जाकर उसके साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी.
यहीं नहीं शुभम और उनके परिजनों को डराने के लिए दिव्या ने शुभम के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग भी की थी. उस दौरान यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद शुभम ने दिव्या अवस्थी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने लापरवाही करते हुए किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की थी.