उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमले में 10 गिरफ्तार - rae bareli violence 14 may

जिले में बीती 14 मई को हुई दिनदहाड़े हिंसा के मामले में पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से हिंसा में शामिल कार भी बरामद की है. वहीं मामले में पुलिस विभाग की तरफ से कोई प्रेस विज्ञप्ति या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई है.

घटना के दो दिन बाद,रायबरेली पुलिस आई एक्शन मोड में

By

Published : May 17, 2019, 9:17 AM IST

रायबरेली: जिले में बीते 14 मई को हुई दिनदहाड़े हिंसा की घटनाओं के बाद गुरुवार को जिले की पुलिस एक्शन मोड में दिखी. जहां जिले की पुलिस ने शहर के बछरावां टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दस संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसमें नौ अपराधी रायबरेली जिले के और एक अपराधी अमेठी जिले का रहने वाला है.

पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 14 मई को जिले में अराजकता का तांडव देखने को मिला था.
  • पूरे जिले में अफरा-तफरी के माहौल के बीच रायबरेली में खुलेआम हिंसा और उपद्रव भी देखने को मिला था.
  • उसी दिन रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह पर भी हमला किए जाने का मामला सामने आया था.
  • जिसके बाद स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक मामला ने तूल पकड़ लिया था.
  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी घटना के अगले ही दिन रायबरेली का दौरे पर आई थी और स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भाजपा के दबाव में एक्शन न लेने की बात कही गयी थी.
  • गुरुवार को जिले की पुलिस ने बछरावां टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दस संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • पुलिस ने आरोपी के पास से हिंसा में शामिल कार भी बरामद की है.
  • गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से नौ रायबरेली जनपद के ही बताए जा रहे हैं, वहीं एक आरोपी अरविंद सिंह अमेठी के फुरसतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है.
  • गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भूपेंद्र सिंह, योगेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, अन्नू सिंह, केशव सिंह, भूपेंद्र सिंह, बबलू , निर्भय प्रताप सिंह, शैलेंद्र सोनी हैं.
  • जेल भेजे गए आरोपियों में से कुछ आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहने की बात भी सामने आ रही है.
  • सभी आरोपियों के नाम व पता की जानकारी भले ही सार्वजनिक की गई हो पर अभी तक इस मामलें में पुलिस विभाग की तरफ से कोई प्रेस विज्ञप्ति या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details