उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: भारत-पाक मैच पर सट्टा लगा रहा सटोरिया गिरफ्तार - वाराणसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर सट्टा लगा रहे एक सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि मौके से कई सटोरिए भागने में सफल रहे.

पुलिस ने भारत-पाक मैच पर सट्टा लगा रहे सटोरिए को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 16, 2019, 11:30 PM IST

वाराणसी: भारत पाकिस्तान के खेले जा रहे मैच पर पूरे विश्व की नजरें टिकीं हुईं हैं. इस मैच को लेकर जमकर सट्टेबाजी होने का अनुमान लगाया जा रहा था. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस और क्राइम ब्रांच एकदम सतर्क थी, जिसके चलते पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने सटोरिए के पास से करीब 2 लाख रुपये बरामद किए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने भारत-पाक मैच पर सट्टा लगा रहे सटोरिए को किया गिरफ्तार.

जानें पूरा मामला

  • पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मारवाड़ी थाना स्थित मंडावली इलाके में सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं.
  • पुलिस ने मौके पर छापेमारी की, जिसमें उनसे एक सटोरिए को गिरफ्तार कर लिया है.
  • कई सटोरिए मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस ने मौके से 2 लाख 13 हजार रुपये, एक लैपटॉप, 4 मोबाइल बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details