बागपत: जिले में पुलिस ने ट्रक से लोहे के लगभग 35 लाख रुपये की कीमत के पाइप चुराकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से बंटवारे में आए ढाई लाख रुपये भी बरामद किए हैं. अभियुक्त से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
बीती 4 जून को पंजाब निवासी गुरुदेव ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उसका ट्रक लोहे के पाइप लेकर लखीमपुर के लिए चला था, लेकिन कुछ देर बाद ड्राइवर और क्लीनर का फोन बंद हो गया. सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने ट्रक को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709-B पर बने अम्बे ढाबे से खाली बरामद कर लिया था. ट्रक के टायर भी बदले गए थे. ट्रक मालिक की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक दर्शन सिंह निवासी पंजाब और क्लीनर रोहित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर तरनजीत को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:युवक को मुर्गा बनाकर पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार
4 जून को गुरदेव नाम का व्यक्ति जो पंजाब का रहने वाला है. उसके द्वारा थाना कोतवाली बागपत पर सूचना दी गई थी कि उसका एक 12 टायर ट्रक जिसमें लोहे के पाइप लदे हुए थे गायब हो गया है. ड्राइवर और क्लीनर भी गायब हैं. इस सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई गई थी. बागपत पुलिस और मेरठ की एसटीएफ टीम को सुराग मिले थे. इसके बाद दोनों टीमों को बड़ी सफलता मिली. पूरी घटना का खुलासा किया गया है. एक अभियुक्त तरनजीत गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि ड्राइवर और क्लीनर रोहित और दर्शन थे. उनके द्वारा घटना की पूरी योजना बनाई गई थी. तरनजीत और एक मित्र मिलकित के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया.
ट्रक को लखीमपुर खीरी लेकर जाना था. उसको वहां न ले जा करके बिजनौर लेकर जाया गया. बिजनौर में माल को बेच दिया गया. उसके बाद उसके टायरों को भी चेंज कर दिया गया. बागपत पुलिस द्वारा गाड़ी को पहले ही बरामद किया जा चुका था. रविवार को तरनजीत के पास से ढाई लाख रुपये बरामद किए गए हैं, जो उसके हिस्से में आए थे. कुछ पैसा बंटवारे के तहत मिलना था. 3 अभियुक्त अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.