बस्ती:जिले में फर्जी नाम-पते की आईडी बनवाकर बाइक फाइनेंस करवाने के खेल का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों एक बैंक के फाइनेंस सेक्टर में काम करते हैं. एसओजी और थाना वाल्टरगंज की संयुक्त टीम ने दोनों के कब्जे से 16 बाइक और एक लाख पैंतीस हजार रुपये बरामद किए हैं.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एसओजी प्रभारी अवधेश राज सिंह, आरक्षी आदित्य पांडेय, रामसुरेश यादव, दिलीप कुमार, बुद्धेश कुमार, अजय यादव के अलावा थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव की टीम ने साथ मिलकर रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू और पवन सिंह उर्फ सुमित को हरदिया मोड़ से सोमवार दोपहर को पकड़ा है.
बस्ती: फाइनेंस कंपनी के नाम पर बाइक बेचने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - बाइक बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को पुलिस ने फर्जी फाइनेंस कंपनी के गिरोह को पकड़ा. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि कंप्यूटर सिस्टम से दूसरे की फर्जी आईडी पर मोटर साइकिल फाइनेंस कराकर बेचते हैं.
crime news
दोनों से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. दोनों ने बताया कि वे एक बैंक के फाइनेंस सेक्टर में कार्य करते हैं. कंप्यूटर सिस्टम से दूसरे की फर्जी आईडी पर मोटर साइकिल फाइनेंस कराकर बेचते हैं. लोगों को एक-दो महीने पुरानी गाड़ी बताकर गाड़ी को चालीस हजार से पचास हजार में बेच देते हैं. दोनों ने कबूल किया कि वे काफी संख्या में बाइक, स्कूटी आदि धोखा देकर बेच चुके हैं.