उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: लंका पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा, लाखों के माल बरामद - thieves gang arrest

वाराणसी में लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का खुलासा किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों के सामान बरामद किए गए.

अवैध तमंचा बरामद

By

Published : Mar 16, 2019, 9:30 PM IST

वाराणसी:लंका पुलिस ने बीएचयू में हुए चोरी मामले में शनिवार चोरों के गिरोह को माल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से सोने के हार, चार कंगन, हीरे की अंगूठी सहित दो अवैध तमंचा मिला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है, माना जा रहा है कि इस गैंग से जुड़े और भी सदस्य है जो शहर के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

चोरी के माल बरामद


पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सभी चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान गोपाल, गोलू विश्वकर्मा, गोलू शर्मा और अंकित के रूप में किया गया है. पुलिस सभी चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.


वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी का कहना है कि पकड़े गए सभी चोर शातिर हैं. यह दिन में किसी ना किसी अलग तरीके से बंद मकानों की रेकी कर यहां पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस गैंग और भी सदस्य है. जो शहर के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय है. जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details