चंदौली: जिले में चकिया कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर जागेश्वर नाथ मंदिर के पास बैरा के जंगल से बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे चार शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, तीन कारतूस, दो चापड़ और प्लास्टिक का चार्ट बरामद किया है.
चंदौली: लूट की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार - चंदौली में चार बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
![चंदौली: लूट की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:56:14:1604067974-up-chn-04-workout-image-up10097-30102020194038-3010f-1604067038-370.jpg)
पुलिस के अनुसार चारों बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा 315 बोर ,एक कारतूस, एक देसी कट्टा 12 बोर, दो कारतूस, दो चापड़ और लोहे की रॉड बरामद की है. गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों में जुबेर खान, बृजेश राम, राजकुमार चकिया निवासी है, जबकि नखडू मिर्जापुर निवासी है.
इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. सभी अभियुक्त चोरी, लूट, डकैती समेत गोतस्करी में पहले भी जेल जा चुके है. सीओ चकिया जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि चार शातिर बदमाशों को लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है.