उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया: फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाला टीचर गिरफ्तार

यूपी के बलिया जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्राथमिक स्कूल का एक टीचर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार फर्जी टीचर आजमगढ़ जिले के बरहद थाना क्षेत्र के दयालपुर का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी के लिए 12 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

etv bharat
फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 4:35 PM IST

बलिया:जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे प्राथमिक स्कूल के एक टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी टीचर के ऊपर 12000 का इनाम भी घोषित था. इसकी तैनाती 2015 में बांसडीह प्राथमिक विद्यालय टड़वा में हुई थी.

बांसडीह कोतवाली पुलिस ने फर्जी टीचर लालमन गोंड को क्षेत्र के राजपुर टड़वा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. लालमन गोंड आजमगढ़ जिले के बरहद थाना क्षेत्र के दयालपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी कर रहा था. इस मामले की जांच तत्कालीन बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने की थी. बांसडीह कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही फर्जी शिक्षक फरार था.

मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फर्जी शिक्षक फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया और उस पर 12000 रुपये का इनाम भी घोषित किया. इसी क्रम में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जिले में 6 से अधिक हैं फर्जी शिक्षक
बलिया जनपद के परिषदीय स्कूलों में दूसरों के डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले फर्जी शिक्षकों की संख्या 6 से ज्यादा है. बीएसए शिव नारायण सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details