बलिया:जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे प्राथमिक स्कूल के एक टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी टीचर के ऊपर 12000 का इनाम भी घोषित था. इसकी तैनाती 2015 में बांसडीह प्राथमिक विद्यालय टड़वा में हुई थी.
बांसडीह कोतवाली पुलिस ने फर्जी टीचर लालमन गोंड को क्षेत्र के राजपुर टड़वा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. लालमन गोंड आजमगढ़ जिले के बरहद थाना क्षेत्र के दयालपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी कर रहा था. इस मामले की जांच तत्कालीन बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने की थी. बांसडीह कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही फर्जी शिक्षक फरार था.