उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: संदिग्ध दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया फर्जी मिलिट्री ऑफिसर, इंटेलिजेंस ने की पूछताछ - गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र हजरतगंज में खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बता रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के संदेह के चलते मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने उससे पूछताछ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.

एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत.

By

Published : Apr 14, 2019, 8:22 PM IST

लखनऊ : राजधानी के थाना हजरतगंज थाना क्षेत्र में खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बता रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हजरतगंज के सहारा मॉल में पकड़े गए अभियुक्त के पास से फर्जी आईडी कार्ड के साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेजों की बरामदगी की गई है. पकड़े गए आरोपी पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के संदेह पर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने उससे पूछताछ की.

जानकारी देते एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत.

जानें पूरा मामला-

  • हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी में पकड़ा गया है.
  • युवक का नाम अभिषेक यादव है और वह बलिया का रहने वाला है.
  • युवक सहारा मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में मूवी देखने गया था.
  • युवक के पास से फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल का आईडी कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.
  • फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
  • युवक शौक से वर्दी पहनने की बात कह रहा है.


एक युवक को पकड़ा गया है जो फर्जी तरीके से मिलिट्री की वर्दी पहनकर घूम रहा था. युवक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
-सुरेश चंद्र रावत, एसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details