उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महिला सिपाही पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - यू पी न्यूज

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा की सुरक्षा में लगी महिला कांस्टेबल पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी संजय पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने उसके एक साथी सोनू नाम के युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस का कहना है कि कार में पांच लोग थे. तेजाब संजय ने ही फेंका था, जबकि बाकी लोग कार में बैठे रहे थे.

आरोपी संजय गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2019, 9:16 AM IST

मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर ड्यूटी के लिए जा रही स्कूटी सवार 25 वर्षीय महिला सिपाही नीलम शर्मा के ऊपर चार युवकों ने तेजाब डाल दिया. पुलिस ने कल देर रात मुठभेड़ के बाद तेजाब कांड का मुख्य आरोपी संजय समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तेजाब कांड का मुख्य आरोपी संजय ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए संजय को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी सोनू को भी गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

महिला सिपाही पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
बता दें कि बुलंदशहर की रहने वाली नीलम शर्मा महिला कांस्टेबल संजय को पिछले 8 सालों से जानती थी. नीलम शर्मा का ट्रांसफर मथुरा हो जाने की वजह से संजय की नीलम से मुलाकात नहीं होती थी. संजय ने नीलम को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन नीलम ने शादी करने से इंकार कर दिया तभी संजय ने अपने साथियों के साथ योजना बनाते हुए नीलम को मारने की साजिश रची. चार अप्रैल की सुबह तड़के 5:00 बजे नीलम किराए के मकान सदर बाजार थाना क्षेत्र दामोदरपुर इलाके से स्कूटी पर जा रही थी तभी संजय अपने तीन दोस्तों के साथ कार लेकर नीलम के पास पहुंचा और शादी करने के लिये प्रपोज किया लेकिन मना करने पर नीलम के ऊपर तेजाब डालकर मौके से फरार हो गया.
आरोपी संजय गिरफ्तार

एएसपी अशोक मीणा ने बताया कि महिला कांस्टेबल के ऊपर तेजाब कांड का आरोपी संजय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मथुरा आ रहा है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया तो राया थाना क्षेत्र इलाके के पास रेलवे फाटक पर पुलिस को देख संजय भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घायल आरोपी संजय को रात में गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा आरोपी सोनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तेजाब कांड के दो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details